कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके के मिक्स डोज़ पर स्टडी करने को DCGI ने दी मंजूरी

सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाते हुए दो टीकों की मिक्सिंग पर बड़ा फैसला किया है। भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI द्वारा COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले दो मुख्य टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन के मिश्रण पर एक अध्ययन करने की मंजूरी दे दी गयी है।

जानकारी के अनुसार वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा यह स्टडी और इसके क्लीनिकल ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि 29 जुलाई को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने अध्ययन करने की सिफारिश की थी। यह अध्ययन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के द्वारा किये गए उस अध्ययन से अलग होगी, जिसमें कहा गया था कि दो कोविड टीकों को मिलाने से बेहतर सुरक्षा और प्रतिरक्षाजनत्व परिणाम मिलती है।

वेबसाइट ‘इंडिया डॉट कॉम’ में छपी खबर के मुताबिक इस ट्रायल में 300 स्वस्थ वॉलंटियर्स पर COVID-19 की कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्सिंग के प्रभाव जांचे जाएंगे।

इस अध्ययन का मकसद

इस अध्ययन का मकसद यह पता करना है कि क्या फुल वैक्सीनेशन कोर्स पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति को एक खुराक कोवैक्सीन और दूसरी खुराक कोविशील्ड की दी जा सकती है।