NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के दैनिक मामलों में कमी; 60,471 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नये मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं।

इस बीच सोमवार को 39 लाख 27 हजार 154 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया।

कोविड-19 अपडेट:

भारत के सक्रिय मामले कम होकर 9,13,378 हुए।

75 दिनों बाद भारत में पिछले 24 घंटों में सबसे कम 60,471 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

अब तक पूरे देश में कुल 2,82,80,472 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,17,525 मरीज स्वस्थ हुये।

पिछले लगातार 33वेंदिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही।

रिकवरी दर में इजाफा, वह 96.64 प्रतिशत पहुंची।

साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर गिरकर पांच प्रतिशत से भी कम। वर्तमान में यह4.39प्रतिशत है।

दैनिक पॉजीटिविटी दर3.45प्रतिशत है, जोलगातार आठवें दिन पांचप्रतिशत से कम पर कायम है।

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 38.13करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

भारत ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 25.90 करोड़ टीके लगाये गये हैं।