NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दीनदयाल बंदरगाह ने 100 एमएमटी से अधिक कार्गो निपटान किया

भारत के 12 प्रमुख बंदरगाहों में एक दीनदयाल पोर्ट ट्रस्‍ट ने 100 एमएमटी का कार्गो कार्य को पार कर गया। पहले इस बंदरगाह को कांडला बंदरगाह कहा जाता था और यह गुजरात के कच्‍छ में है।

दीनदयाल बंदरगाह ने कांडला में 13.25 एमएमटी तरल कार्गो तथा 43.76 ड्राई कार्गो तथा कंटेनरों का निपटान किया। दीनदयाल पोर्ट ट्रस्‍ट ने वडीनार (पार लदान शामिल) में 43.30 एमएमटी कार्गो का निस्‍तारण किया। इस अवधि में कंटेनरकृत कार्गो 4.50 लाख टीईयू को पार कर गया और समग्र रूप से कुल 100 एमएमटी रहा। बंदरगाह के कार्गो कार्य सामग्रियों में कच्‍चा तेल, पेट्रोलियम उत्‍पाद, कोयला, नमक, खाद्य तेल, उर्वरक, चीनी, लकड़ी, सोयाबीन, गेहूं है।

यह प्रमुख उपलब्धि दीनदयाल बंदरगाह के यूजर अनुकूल दृष्टिकोण से हुआ है और लदान कर्मी/हितधारकों के सहयोग और उनसे निरंतर विचार-विमर्श से व्‍यावसायिक सुगम्यता में सुधार हुआ है।

बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने दीनदयाल बंदरगाह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह वास्‍तव में चुनौतीपूर्ण कोविड काल में बड़ी उपलब्धि है। यह संकेत देती है कि अर्थव्‍यवस्‍था कोविड पूर्व के समय की ओर लौट रही है। साथ ही उन्होंने इस बंदरगाह पर कार्यरत सभी कर्मचारी और मजदूरों की भी सराहना की.

Written by Ankit Anand


?? ?????? ?????? ??? ?? ????? ?? ????? ?? ??????


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp