दीपक चाहर का कहर, भारत ने दूसरा वनडे जीतकर श्रृंखला में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

भारत ने मंगलवार 20 जुलाई को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। शिखर धवन की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 2-0 से बढ़त बना कर सीरीज को अपने नाम कर ली है ।

एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच टीम इंडिया के पकड़ से बाहर हो गयी, लेकिन दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच की शानदार साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 276 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। श्रीलंका द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 193 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे, मैच जीतना नामुमकिन-सा लगने लगा था।

लेकिन दीपक चाहर ने भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर पूरा पासा ही पलट कर रख दिया, और मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल लिया। चाहर और भुवनेश्वर की शानदार साझेदारी का ही नतीजा है कि भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले 18 जुलाई को खेले गए वनडे मे भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

23 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।