NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नहीं रहे ‘भाभीजी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर Deepesh Bhan

टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद ही दूखद खबर सामने आ रही है । बता दें सबके चहेते और ‘भाभीजी घर पर हैं! ( Bhabhiji Ghar Par Hai)’ में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें इस खबक की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने भी की है। जानकारी के मुताबिक दीपेश शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते समय अचानक वह जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें कि साल 2019 में दीपेश (Deepesh Bhan) ने दिल्ली में शादी रचाई थी। एक्टर का एक बच्चा भी है। ‘भाभीजी घर पर हैं!’ में ‘टीका’ का किरदार निभाने वाले एक्टर वैभव माथुर ने भी दीपेश के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया, “हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।”

दीपेश के निधन की खबर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में हूं। वह FIR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। वह बेहद ही फिट थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब पीते थे। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था। वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं।”

दीपेश भान ‘भाभीजी घर पर हैं’, ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’ समेत कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं। उनकी कॉमेडी फैन्स को खूब गुदगुदाती थी। साल 2007 में वह ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ फिल्म में भी नजर आए थे।