NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दीपिका ने अमिताभ से की रणवीर की शिकायत, बिग बी ने फोन मिलाकर तुरंत ली क्लास

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर नजर आने वाली हैं। इस बार का शो धमाकेदार होने वाला है क्योंकि दीपिका अपने पति रणवीर की शिकायत करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि रणवीर ने एक प्रॉमिस किया था, वो आज तक पूरा नहीं किया है। जिससे सुनकर बिग बी ने भी तुरंत रणवीर को फोन लागाया और रणवीर ने भी वादा किया कि वो अपने वादा जल्द ही पूरा करेंगे।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी ने शेयर किया है।

दीपिका पादुकोण जल्द ही फराह खान के साथ ‘केबीसी 13’ में नजर आएंगी। चैनल ने इसका प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में दीपिका सबके सामने रणवीर की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं। वे कहती हैं, उन्होंने मुझे प्रॉमिस किया था कि एक दिन वह मुझे ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे। आज तक ऐसा नहीं हुआ। जिससे सुनकर अमिताभ बच्चन ने तुरंत रणवीर को फोन किया और कहा आपकी जो पत्नी हैं, बहुत शिकायत करती हैं। इस पर रणवीर कहते हैं, बेबी वॉर्म रिगार्ड्स देने के बदले तुम मेरी कम्प्लेन कर रही हो… कमाल है यार। अमिताभ बच्चन कहते हैं, आप खाना नहीं बनाते, इतने सालों से बोल रही हैं। इस पर रणवीर जवाब देते हैं, अब बच्चन साहब ने बोल दिया। अब तुझे मैं गोद में बैठा के ऑमलेट खिलाऊंगा। दीपिका के साथ बैठी फराह खान इस पर कहती हैं, सिर्फ ऑमलेट खिलाने को बोला था, गोद मैं बैठाने को नहीं।

https://www.instagram.com/p/CTeoQpuKdBQ/?utm_source=ig_web_copy_link

देखा जा सकता है दीपिका कितनी खूबसूरत लग रही है। उन्होंने पिले रंग की साड़ी पहनी हुई है। इनका लुक प्रशंसकों को तारीफ़ करने पर मजबूर कर देता है।

इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। जिसके शीर्षक में लिखा है @deepikapadukone ne apne on-screen baba @amitabhbachchanसर से @ranveersinghकी शिकायत। उसके बाद क्या हुआ देखे #KaunBanegaCrorepati के शानदार शुक्रवार का स्पेशल एपिसोड मे, 10th सितम्बर को, रात 9 बजे, सर्फ सोनी पर

बता दें, दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पीकू’ में काम किया है. फिल्म में वह उनके पिताजी के रोल में थे। इनकी काम की बात करे तो जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म ’83’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन कपिल देव की बायोपिक है, जिसमें उनके पति रणवीर सिंह मुख्य कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दीपिका उनकी पत्नी रोमी देवी का रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आने वाली हैं।