NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिल्म Brahmastra में  पार्वती का किरदार निभाती  नजर आएंगी Deepika Padukone

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है और अब बारी फिल्म की। ये फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होगी। इस साल इसका पहला पार्ट ही रिलीज किया जा रहा है जिसमें रणबीर कपूर शिवा तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ईशा का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस बीच खबर है कि ब्रह्मास्त्र 2 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री हो गई है।

https://www.instagram.com/tv/Cf8LKa6gZ96/?utm_source=ig_web_copy_link

खबर है कि दीपिका पादुकोण ब्रह्मास्त्र 2 का खास हिस्सा बनने जा रही हैं। वो पार्वती का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इसके पहले पार्ट में शिवा और ईशा की कहानी दिखाई जाएगी तो वहीं दूसरी कहानी में देव और पार्वती इससे जुड़ेंगे। देव का रोल कौन करने जा रहा है या फिर इस रोल में रणबीर कपूर ही होंगे ये फिलहाल साफ नहीं है लेकिन पार्वती के रोल में दीपिका का नाम फाइनल बताया जा रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि दीपिका ने इसकी शूटिंग भी कर ली है।

https://www.instagram.com/p/CexW_0RrHVS/?utm_source=ig_web_copy_link

जब ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ तभी ये कहा गया था कि दीपिका की झलक ट्रेलर में दिख रही है। फिल्म में उनके होने के कयास तभी से लगाए जाने लगे थे। वहीं अब ये खबर आने के बाद इसे सच ही माना जा रहा है।

https://www.instagram.com/tv/Cez7hwgA3kf/?utm_source=ig_web_copy_link

इससे पहले भी कई बार दीपिका और रणबीर साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और हर फिल्म जबदस्त हिट रही थी। दोनों बचना है हसीनो, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में साथ नजर आ चुके हैं। इनमें से तमाशा ने औसत प्रदर्शन किया था तो वहीं बाकी दो फिल्में जबरदस्त हिट रही थीं।

https://www.instagram.com/p/Cek6tDMPD1k/?utm_source=ig_web_copy_link