NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत-चीन कोर कमांडरों की 14वें दौर की बैठक में क्या बात हुई, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक 12 जनवरी 2022 को चीनी पक्ष की तरफ चुशुल-मोल्दो सीमा बैठक स्थल पर आयोजित की गई थी।

बैठक में दोनों देशों के रक्षा और विदेशी मामलों के संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पश्चिमी हिस्से में एलएसी के साथ संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच स्पष्टता से और गहराई से विचारों का आदान-प्रदान हुआ। वे इस बात पर सहमत हुए कि दोनों पक्षों को देश के नेताओं के मार्गदर्शन में निर्देशों का पालन करना चाहिए तथा शेष मुद्दों के समाधान के लिए जल्द से जल्द कार्य करना चाहिए।

यह महसूस किया गया कि इससे पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ अमन और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी तथा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा।

दोनों पक्षों ने वार्ता के पिछले परिणामों को समेकित करने और सर्दियों के समय सहित पश्चिमी इलाके में सुरक्षा एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रभावी प्रयास करने पर भी सहमति व्यक्त की।

दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहने और सैन्य व राजनयिक चैनलों के माध्यम से संवाद बनाए रखने तथा जल्द से जल्द शेष मुद्दों के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर कार्य करने पर सहमत हुए। इस संदर्भ में यह भी सहमति बनी कि कमांडरों की वार्ता का अगला दौर जल्द से जल्द आयोजित किया जाए।