NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका हिन्द प्रशांत कमान के दौरे के लिए हवाई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरीकी हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएसइंडोपैकोम) के दौरे के लिए 12 अप्रैल, 2022 को हवाई पहुंच गये हैं। वाशिंगटन डीसी से उनके आगमन पर यूएस इंडोपैकोम के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने श्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। यूएसइंडोपैकोम और भारतीय सेना के बीच व्यापक भागीदारी है, जिसमें कई सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और आदान-प्रदान गतिविधियां शामिल हैं।

रक्षा मंत्री भारत लौटने से पहले 13 अप्रैल, 2022 को यूएसइंडोपैकोम मुख्यालय और हवाई में प्रशांत बेड़े तथा प्रशिक्षण सुविधा केंद्रों का दौरा करेंगे। हवाई में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री के प्रशांत महासागर के राष्ट्रीय स्मारक कब्रिस्तान में माल्यार्पण करने और अमेरिकी प्रशांत सेना तथा प्रशांत वायु सेना के मुख्यालय का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।

वाशिंगटन डीसी में अमरीका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक वर्चुअल बैठक की।

बाद में, भारतीय रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने अपने अमरीकी समकक्षों के साथ 11 अप्रैल, 2022 को चौथी भारत-अमरीका मंत्रिस्तरीय 2+2 वार्ता की सह-अध्यक्षता की। बातचीत के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। 2+2 वार्ता से पहले, राजनाथ सिंह ने पेंटागन में अमेरिकी रक्षा प्रमुख के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक की।