NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘आत्‍मनिरीक्षण: सशस्त्र बल न्यायाधिकरण’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली में ‘इंट्रोस्पेक्शनः आर्म्ड फोर्सेस ट्राइब्यूनल’ (पूर्वावलोकनः सशस्त्र बल न्यायाधिकरण) विषय पर राष्ट्रीय विचार-गोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। विचार-गोष्ठी का आयोजन सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (प्रमुख बेंच) बार एसोसियेशन, नई दिल्ली ने किया है।

न्यायाधिकरण की स्थापना पूर्व सैनिकों, उनके परिवार वालों, शहीद सैनिकों की पत्नियों के अलावा सशस्त्र बलों के सेवारत कर्मियों को तेज तथा कम खर्चीला न्याय सुनिश्चित करने के लिये की गई थी।

विचार-गोष्ठी का उद्देश्य न्यायाधिकरण के कामकाज का विश्लेषण करना, कोई खामी हो, तो उसे दूर करने की सलाह देना तथा तेज न्याय मिलने की प्रक्रिया में वादियों के सामने आने वाली समस्याओं व कठिनाईयों का समाधान पर विचार करना है।

विचार-गोष्ठी में रक्षा मंत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू विशिष्ट अतिथि होंगे।

रक्षा मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय और न्यायपालिका के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा अधिकारी विचार-गोष्ठी में सम्मिलित होंगे। विचार-गोष्ठी का आयोजन सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के स्थापना दिवस समारोहों के क्रम में किया जा रहा है।