NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित अब तक की पहली एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान की शुरुआत की

सीमा सड़क संगठन (बीआररो) ने पहले एकल महिला मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 जून, 2021 को बीआरओ मुख्यालय, नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अभियान में 29 वर्षीया कंचन उगुरसांडी अकेली हिस्सा ले रही हैं। उन्हें मोटरसाइकल चलाने का 10 वर्षों का अनुभव है और वे 21,000 किलोमीटर तक मोटरसाइकल चला चुकी हैं। इस अभियान के तहत वे 24 दिनों में 3,187 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इस दौरान वे उमलिंगला दर्रे को पार करेंगी। यहां पर जो सड़क है वह दुनिया में सबसे ऊंची, यानी 19,301 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इसे बीआरओ ने बनाया है। अभियान का रूट नई दिल्ली-मनाली-लेह-उमलिंगला दर्रा-नई दिल्ली है।

इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अनोखी पहल है, जिससे न सिर्फ कोविड-19 और सड़क सुरक्षा के प्रति सरहदी इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि इससे जोश, सहनशीलता और साहस की भावना को बल मिलेगा, जो देश हमेशा अप्रत्याशित दौर में दिखाता रहा है।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने दो उत्कृष्टता केंद्रों का भी उद्घाटन किया–सड़क सुरक्षा और जागरूकता सम्बंधी उत्कृष्टता केंद्र तथा सड़क, पुल, हवाई पट्टी एवं सुरंग सम्बंधी उत्कृष्टता केंद्र। इस अवसर पर बीआरओ कर्मियों की कार्यक्षमता, उनके मानव संसाधन प्रबंधन, भर्ती प्रबंधन, नामांकन और कार्य प्रबंधन का विकास करने के लिये चार सॉफ्टवेयर भी जारी किये गये।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और महानिदेशक बीआरओ, ले.जन. राजीव चौधरी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने आयोजन में शिरकित की।