NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप का आरोप, FIR में चिराग का भी नाम

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रेप के मामले में केस दर्ज किया है। एक महिला द्वारा तीन महीने पहले की गई शिकायत के आधार पर सांसद के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक साज़िश रचने जैसे आरोपों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रिंस चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं और बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पीड़िता ने 3 महीने पहले थाने में शिकायत की थी लेकिन तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद 9 सितंबर को सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में चिराग पासवान का भी जिक्र है। महिला ने एफआईआर में कहा है कि वह चिराग से मिलने गई थी और उसने ये बात उन्हें भी बताई थी लेकिन उन्होंने इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। पीड़िता का आरोप है कि चिराग ने पार्टी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी इस मामले में संज्ञान नहीं लिया था।