दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से दी मात, कुलदीप यादव रहे मैच के हीरो

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से हरा दिया। जहां दिल्ली ने कुल 215 रनों की पारी खेली तो वहीं कोलकाता 19.4 ओवरों में मात्र 171 रनों पर सिमट गई।

दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। वहीं खलील अहमद ने तीन विकेट चटकाए। जबकि शार्दुल ठाकुर दो और ललित यादव ने एक विकेट लिया।

19वें मैच खेलने उतरी केकेआर की शुरुआत ही खराब रही, क्योंकि पावरप्ले में ही दोनों बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर मिलाकर महज 43 रन बनाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने अचछी बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवरों में कोलकाता का स्कोर 101 पर पहुंचा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत की। पृथ्वी ने अच्छी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद वरुण की गेंद पर वह 51 रन बनाकर आउट हो गए।