राजस्थान के इस प्लेयर की वजह से खौफ में है दिल्ली कैपिटल्स

आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 34 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली का सामना राजस्थान से होगा। बता दें कि दोनों टीमों ने अभी तक 6-6 मैच खेले हैं।राजस्थान की टीम 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है तो वहीं दिल्ली 6 में से केवल 3 ही मैच जीत सकी है। बता दें कि पिछले मैच में विपरित परिस्थियों में भी दिल्ली की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने पंजाब की टीम को एकतरफा मैच में हराया था। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम ऑक्शन से ही बेहद मजबूत दिख रही है और लय में भी नज़र आ रही है ऐसे में आज का मुकाबला कल यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले जैसा दिलचस्प हो सकता है।

आरेंज कैप और पर्पल का दावेदार राजस्थान
ओपनर जोस बटलर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में सबसे अधिक 375 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाज चहल हर मैच में अपना कमाल दिखा रहे हैं। बता दें कि चहल ने 6 मैंचों में सबसे अधिक 17 विकेट लिए हैं। दोनों प्लेयर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों ही राजस्थान टीम के पास है। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों को जोस बटलर का तोड़ ढूंढना होगा और साथ ही साथ चहल के सामने विशेष रणनीति के तहत बल्लेबाजी करनी होगी।

दिल्ली को है चहल से सतर्क रहने की जरुरत
ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी “देखन में छोटे लगैं घाव करैं गम्भीर” बस कुछ ऐसा ही हाल इस सीजन राजस्थान से खेल रहे युजवेंद्र चहल का है। चहल हर सामने वाली टीम को घाव देने में कुछ ज्यादा ही माहीर दिख रहें हैं आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ खेलते हुए चहल का प्रदर्शन देखने लायक था उन्होंने 17वां ओवर बहुत बेहतरीन डाला, जिसमें सत्र की पहली हैट्रिक भी ली। चहल ने चार ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा. इसके बाद चौथी, पांचवीं और छठी गेंद में श्रेयर अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस के विकेट लेकर मैच ही पलट दिया. ऐसे में आज चहल की गेंदबाजी दिल्ली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स :
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

राजस्थान रॉयल्स:
जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय