दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया और इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने एक ओवर रहते यानी 19वें ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

केकेआर की तरफ से नितीश राणा ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। दिल्ली के लिये कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने भी चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये। कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बहुत खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गवा दिया। फिंच 3, वेंकटेश 6, बाबा इंद्रजीत 6 और नरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे गए। वही कप्तान श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के फिनिशर रसल बिना खाता खोले आउट हुए। अंत में रिंकू सिंह ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए 23 रन जोड़े।

147 रनो का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। एक समय पर ऐसा लग रहा था की कोलकाता ये मैच धीरे धीरे अपनी तरफ खींच रही है। दिल्ली ने भी पॉवरप्ले में 2 विकेट गवा दिया। मगर डेविड वार्नर की तूफानी पारी ने दिल्ली को मैच में बनाये रखा और अंत में अक्षर पटेल ने कुछ शानदार क्रिकेटिंग शॉर्ट्स खेल कर दिल्ली को जीत की देहलीज तक पहुंचाया।

दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 8 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कोलकाता 9 मैचों में तीन जीत और छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। कोलकाता की टीम को अपने पिछले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।