दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को रौंदा, 9 विकेट से जीती मुकाबला

आईपीएल 2022 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी आसानी से इस मुकाबले को 10.3 ओवर में ही 9 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

पंजाब के लिए जितेश शर्मा ने सबसे अधिक 23 गेंदों में 32 रन बनाए। पंजाब को इस मुकाबले में अच्छी शुरुवात मिली धवन ने टीम को ठोस शुरुवात दिलवाई। धवन ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाये। दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव, ललित याव और अक्षर पटेल ने पहली पारी में दो-दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाज़ों में शुरुवात से ही आक्रामक रवैया अपनाये रखा। ऐसा लग रहा था की मनो मैच को जल्द ख़तम करने के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज़ ड्रेसिंग रूम से ही मन बना कर आए है। पृथ्वी साव ने 20 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के कि मदद से 40 रन बनाये वही डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के कि मदद से नाबाद 60 रन बनाये। और दिल्ली ने 9.3 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के बाद दिल्ली के रन रेट में अच्छा खासा इजाफा हुआ है।