पंजाब किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप 4 में बनाई जगह, 17 रनो से जीता मैच

आईपीएल 2022 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली के इस जीत के बाद बैंगलोर हो नुकसान हुआ है और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे से पांचवे स्थान पर पहुंच चुके है।

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुवात अच्छी नहीं रही। लियाम लिविंगस्टोन ने पहला झटका पारी की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को गोल्डन डक पर आउट कर के दिया। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए सरफराज 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज के बाद मिशेल मार्श का साथ देने आए ललित यादव ने 24 रन बनाये मगर उनके आउट होते ही दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऋषभ पंत और पॉवेल जल्द ही आउट हो गए। मार्श ने 28 गेंदों पर 63 रनो की शानदार पारी खेली। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 159 रन बनाए।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब इस स्कोर के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 ही रन बना पाई। शार्दुल ठाकुर ने इस दौरान सबसे अधिक चार विकेट लिए। पंजाब किंग्स को ओपनर जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी। 38 के स्कोर पर बेयरस्टो (28) के रूप में पंजाब ने अपना पहला विकेट खोया। बेयरस्टो के आउट होने के बाद पंजाब की रनगति पर लगाम लगा और टीम ने अगले 44 रन के अंदर अपने 6 विकेट गवा दिए। जितेश शर्मा ने 34 गेंदों पर 44 रन की पारी खेल मैच में रोमांच जरूर भरना चाहा मगर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें चलता किया। शार्दुल को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।