NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खोलने को लेकर दिया बड़ा बयान : जानिए क्या कहा और कब खुलेंगे स्कूल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी तीसरी लहर की आशंका है इसी वजह से यहां स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने टीकाकरण पर काफी जोर दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिल रही जानकारियों से पता चलता है कि कोविड 19 की तीसरी लहर भी आने वाली है। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक सरकार कोई खतरा नहीं लेना चाहती है।”

बता दें कि फिलहाल राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखी गई है और दिल्ली सरकार जल्द से जल्द इस वायरस पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, प्रशासन लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोविड नियमों का पालन कराने में लगे हुए हैं।

उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही मौजूदा समय कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है लेकिन अगर नियमों के पालन सख्ती से नहीं की गई तो तीसरी लहर तुरंत आ सकती है।

तीसरी लहर के लिए तैयारियां तेज

दिल्ली में कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए कई स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं जिससे की कोरोना की स्थिति दूसरी लहर की तरह नहीं हो।

इस बीच दिल्ली में गुरुवार को 72 नए लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। जबकि 88 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। हालांकि एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई है।