दिल्ली के मुख्यमंत्री पीएम मोदी के सामने बैठक के दौरान अंगड़ाई लेते दिखे

बुधवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर वर्चुअली मीटिंग की थी। भाजपा ने इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल के बर्ताव को लेकर निशाना साधा है। भाजपा ने वीडियो कॉल पर हुई मीटिंग का एक हिस्सा ट्वीट किया और अरविंद केजरीवाल पर असभ्यता का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि बैठक के दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रीयो से संबोधन कर रहे थे तब “अरविंद केजरीवाल कुर्सी पर हाथ पीछे रखे हुए आराम की मुद्रा में और अंगड़ाई लेते हुए नज़र आए”।

वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि बैठक को लेकर “क्या केजरीवाल ऊबे या व्यवहारहीन थे”। साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने उन्हें कुटिल करार दिया। साथ ही कहा कि इस आदमी के पास प्रधानमंत्री के सामने बैठने और बात करने का शिष्टाचार नहीं है। अरविंद केजरीवाल बेहद बेशर्म इंसान हैं।