दिल्ली सीएम केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने चिपको आंदोलन के प्रेरणस्रोत व प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की है।

उन्होंने लिखा है कि इस वर्ष हम आजादी की 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, सुंदरलाल बहुगुणा जी ने अपना बचपन गांधी जी की प्रेरणा में आजादी के लिए संघर्ष करते हुए बिताया। आजादी के बाद वे विनोभा भावे जी की प्रेरणा से भूदान और ग्राम स्वराज योजना के कार्यक्रमों में लग गए। जिस समय दुनिया आंख बंद कर पर्यावरण के शोषण में लगी थी, उस वक्त बहुगुणा जी पर्यावरण को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे।

हम भारत के लोगों का यह सौभाग्य है कि हमे मार्गदर्शन करने के लिए सुंदरलाल बहुगुणा जैसा व्यक्तित्व हमारे देश में पैदा हुआ। उनका पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है।

केजरीवाल ने इस चिट्ठी में आगे लिखा कि दिल्ली सरकार की तरफ से मेरा आपसे अनुरोध है कि सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए। हमारा मानना है कि श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि आप दिल्ली सरकार के इस निवेदन पर गौर करेंगे और इस दिशा में यथाशीध्र समुचित निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की याद में वृक्षारोपण और उनके चित्र का अनावरण किया था।

जाने-माने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में ‘चिपको आंदोलन’ के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन इसी साल 21 मई को 94 वर्ष की आयु में हो गया था।