NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: कोरोना फिर दे रहा है दस्तक, संक्रमण दर बढ़कर 7.64 प्रतिशत पर पहुंचा

बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 1,354 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना महामारी की वजह से एक मरीज की मौत भी हो गई है। इसके अलावा, 1486 लोगों कोरोना से ठीक हो कर घर चले गए। बुधवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.64 प्रतिशत पहुंच गया है।

आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शहर में 17,732 लोगो की कोरोना जांच की गई थी। बुधवार को सामने आए नए केस को मिलाकर कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,177 हो गई है। शहर में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 5,853 हैं। इस वक्त कोरोना से संक्रमित 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 4,319 लोग होम आइसोलेशन पर रखा गया हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 5.97 प्रतिशत सकारात्मकता दर के साथ 1,414 मामले सामने आए। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लोगो में दर का माहौल है। सरकार पूरी सावधानी बरत रही है। वही लोगो को कोरोना नियमो का पालन करने को कहा गया है।