NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: इस साल भी बिना पटाखों के मनाई जाएगी दिवाली, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली में पिछले साल की तरह इस साल भी दिवाली पर पटाखों को बन कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के भंडारण, पटाखे बेचने और इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

सीएम केजरीवाल ने एक और ट्वीट करते हुए व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी तरह का भंडारण न करें। उन्होंने लिखा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

बता दें कि दिल्ली में अक्टूबर के महीने से ही वातावरण प्रदूषित होने लगता है। खासकर सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाता है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि जैसे जैसे वायू प्रदूषण बढ़ेगा उसके हिसाब से फैसले खुद-ब-खुद ही लागू होते जाएंगे।

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को लेकर कई सख्त कदम उठाए हैं जिसमें से एक पटाखों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।