NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्र ने दिल्ली को कोवैक्सीन देने से इंकार किया, अब सिर्फ कोविशील्ड के सेंटर पर वैक्सीनेशन चालू – मनीष सिसोदिया

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच खबर आई है कि देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत हो गई है। हालांकि, कोविशील्ड के सेंटर पर अभी भी वैक्सीनेशन की जा रही है।

दिल्ली प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से कुल 1.34 करोड़ वैक्सीन की मांग की गई थी लेकिन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने और वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर वैक्सीन देने से इंकार कर दिया है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

सिसोदिया ने भारत बायोटेक की चिट्ठी पढ़ी। उसमे लिखा है, हम संबंधित सरकार के अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं। जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते।’ सिसोदिया ने आगे कहा, “जाहिर सी बात है ये केंद्र सरकार के अधिकारी हैं। अब कोवैक्सीन की सप्लाई दिल्ली को बंद है। उन्होंने साफ लिखित में कहा है कि केंद्र सरकार के हिसाब से वैक्सीन देनी है. मतलब कितनी वैक्सीन किस राज्य को जाएगी, कितनी विदेशों को भेजी जाएगी, ये केंद्र सरकार तय कर रही है।”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है। हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं। कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं। 17 स्कूलों में 100 से ज्यादा कोविशील्ड के सेंटर बंद करने पड़े हैं। ‘

READ IT TOO-देश में बच्चों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, भारत बायोटेक कर रहा सेकेंड- थर्ड फेज का ट्रायल