NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली : ओखला की 22 झुग्गियों में लगी आग

दिल्ली में रविवार तड़के ओखला फेज 2 इलाके की संजय कॉलोनी में करीब 22 झुग्गियों में आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “हरकेश नगर मेट्रो के पास घटनास्थल पर दमकल की कुल 26 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. आग को काबू में कर लिया गया है. अब तक किसी के भी मरने की कोई सूचना नहीं मिली है.”

पुलिस के मुताबिक, कचरे के ढेर में लगी आग से ही यह धीरे-धीरे फैलती गई. पुलिस उपायुक्त आर.पी.मीणा ने बताया, “कतरनों (कपड़ों के फेंके गए छोटे-छोटे टुकड़े) से यह आग लगी. करीबन 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आई हैं. एक ट्रक भी आग के चपेट में आ गया। 

आग लगने के दौरान 30-40 लोग  बस्तियों के अंदर फंस गए थे उन सभी को रेस्कयू कर लिया गया है, जबकि अन्य को बचाने के प्रयास जारी हैं. वही एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, उसकी भी खोज की जा रही है.

यह भी पढ़े : दर्जनभर गांवों के किसान क्यों लगाने लगे अपने नाम के पीछे ‘रवीश’, जानें- रोचक किस्सा