दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सब्जी मंडी में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। ये सब्जी मंडी दिल्ली के मलकागंज इलाके में है।

सूचना मिलने के बाद दिल्‍ली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं, अब तक मलबे के नीचे दबे 2 बच्चों सहित कुल 3 लोगों को बचाया गया है।

बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी इलाके की ये इमारत बहुत पुरानी थी, जर्जर अवस्था में थी। दिल्ली में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है इसलिए ऐसा माना जा रहा है इसी वजह से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है।

दिल्‍ली पुलिस के जॉइंट सीपी (सेंट्रल रेंज) एनएस बुंदेला ने कहा कि यहां पुलिस, MCD और NDRF की टीम मौजूद है। इमारत में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। एक व्यक्ति को सर में चोट आई है जिसको अस्पताल भेजा गया है। सूचना के मुताबिक नीचे दुकानें थीं और ऊपर की मंज़िलों में लोग रह रहे थे।

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सब्जी मंडी में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं।