दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी की पेशी के दौरान हत्या, पुलिस ने दोनों हमलावर को किया ढेर

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जबरदस्त फायरिंग हुई है। गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जितेंद्र गोगी को पेशी के लिए लाया जा रहा था तभी हमलावरों ने जितेंद्र गोगी पर फायरिंग शुरू कर दी।गोगी को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी।

हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को ढेर कर दिया।इस दौरान 50 हजार के इनामी राहुल समेत एक और बदमाश ढेर हो गया।वहीं, इस फायरिंग की घटना से रोहिणी कोर्ट और परिसर में हड़कंप मच गया है।

रोहिणी कोर्ट में फायरिंग के वक़्त मौजूद वकील ललित कुमार ने ANI न्यूज़ एजेंसी को बताया कि घटना गोगी की सुनवाई के दौरान हुई। जज, स्टॉफ और वकील भी मौजूद थे। सुनने में आया है कि हमारी एक इंटर्न के पैर में भी गोली लगी है। घटना आज लगभग 1-1.5 बजे की है। सुबह ठीक से चेकिंग नहीं हो पाती है। बहुत बड़ी लापरवाही है।

वकील ललित कुमार ने बताया कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं। गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं। जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। गोगी की अस्पताल में मौत हो गई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1441330183621922816?s=20

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा कि जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपये का इनाम था।

कौन था जितेंद्र गोगी

गोगी एक कुख्यात बदमाश था, जिस पर हत्या, जबरन उगाही और पुलिस पर हमला करने जैसे न जाने कितने मामले दर्ज थे। गोगी पर दिल्ली के स्थानीय नेता वीरेंद्र मान और हरियाणा की मशहूर गायिका हर्षिता दाहिया की हत्या का भी आरोप है। गोगी ऐसे ही कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था।