NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का किया ऐलान, जानिए किन चीजों पर लगी रोक

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी राज्य सतर्क हो गए हैं। ऐसे में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब खबर है कि वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। जिसका ऐलान खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान है कि अब से दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। साथ ही मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले। आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, आज DDMA की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा। सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज मंगलवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर इसके जानकारी दी और बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को पृथक करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं।