दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन की जारी, जानिए अब किस आधार पर खुला करेंगी दुकानें

दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेशों के बाद भी हर दिन कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में प्रतिबंध अब और कड़े किए जा रहे हैं। आज शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

दिल्ली सरकार ने नए गाइडलाइन के अनुसार मार्केट, कॉम्प्लेक्स और मॉल में जो दुकानें गैर जरूरी चीजों की हैं, वे सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी। प्रति दिन क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार (सामान्य समय पर विक्रेताओं की 50% सीमा तक) की अनुमति होगी। वहीं सारे जिलाधिकारी, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन्स 24 घंटे में अपने क्षेत्राधिकार में दुकानों की संख्या को देखेंगे और यह सुनिश्चित कराएंगे कि ऑड-ईवन आधार पर ही उनके इलाके में दुकानें खुलें।

दरसअल देश में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन का बढ़ता आंकड़ा काफी डरा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। इस सब को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि आज शुक्रवार को दिल्ली में 17 हजार नए मामले आने की आशंका है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पॉजिटिविटी रेट कल से 1-2% ज्यादा होने की संभावना भी है। गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 15% के आस-पास थी। आज 17 से 18% होने की संभावना है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।