दिल्ली सरकार ने शुरू की मिड डे मील योजना- अगले 6 महीने तक स्कूली बच्चों को मिलेगा सुखा राशन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के छात्रों को अगले 6 महीने तक सूखा राशन किट मुहैया कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सूखा राशन मिड डे मील योजना के तहत दिया जाएगा।हालांकि यह बदलाव हाल ही की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है। दरअसल आपको बता दें कि करुणा महामारी के चलते दिल्ली में सभी स्कूल मार्च से ही बंद है। हालांकि 15 अक्टूबर से कुछ राज्यों में आंशिक रूप से फिर से स्कूल खोल दिए गए थे। लेकिन दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस की वैक्सिंग मिलने तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे।
मंडावली इलाके के एक सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब स्कूल बंद होते थे तो हम माता पिता के खाते में मिड डे मील के लिए पैसे भेजते थे, मगर कुछ माता-पिता का यह कहना है कि सरकार पैसा तो देती है लेकिन पैसा कहीं भी खर्च हो जाता है। इसकी जगह अगर राशन दिया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि स्कूली बच्चों को 6 महीने का सूखा राशन दिया जाएगा।
दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान 9 महीने में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हुई है। छोटे बच्चे कमरे में बंद होकर नहीं रह सकते, वह बाहर निकलना चाहते हैं और खेलना कूदना चाहते हैं। मगर सभी चीजें बंद करनी पड़ी। जिंदगी में ऐसा कभी सोचा नहीं था कि बच्चे ऐसे मोबाइल और कंप्यूटर के सामने बैठकर पढ़ेंगे और इसी के साथ केजरीवाल ने टीचर्स का भी सम्मान करते हुए कहा कि टीचर्स ने भी अपना काम बखूबी निभाया है। 94 प्रतिशत बच्चों की कक्षा में अभी भी चल रही हैं।
8 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगी राशन किट
इस घोषणा के तहत दिल्ली सरकार पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के अभिभावकों को राशन किट देगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंडावली के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में मिड डे मील राशन कार्ड बांटने भी पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बताया कि इस योजना के तहत हम 8 लाख स्कूली बच्चों को यह सूखा राशन किट मुहैया कराएंगे।
Delhi govt is committed to ensure proper nutrition for the children. Distributing dry ration kits to the school students under the Mid-day meal scheme | LIVE https://t.co/E8pK9c9IvY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 29, 2020
Kanchan Goyal