कम्युनिकेशन स्किल्स में कमज़ोर युवाओं के लिए ‘स्पोकन इंग्लिश’ कोर्स शुरू करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि ‘आप’ सरकार कम्युनिकेशन स्किल्स में कमज़ोर युवाओं के लिए फ्री ‘स्पोकन इंग्लिश’ कोर्स शुरू करेगी।

यह इंटरनेशनल लेवल का कोर्स होगा। मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाइअप किया जाएगा, और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका एसेसमेंट करेगी।

सीएम ने कहा कि छात्र की अंग्रेजी बोलने की क्षमता में सुधार होने से उसे नौकरी मिलने की संभावना भी अधिक रहेगी।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए पूरे दिल्ली में 50-सेंटर खोले जाएंगे और पहले चरण में एक साल में 1-लाख बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बकौल केजरीवाल, कोर्स की अवधि 3-4 महीने की होगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह कोर्स बिल्कुल फ्री होगा। इसके लिए कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।

हालांकि इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर युवाओं से 950 रुपए लिए जाएंगे, जो कोर्स पूरा होने पर उन्हें वापस कर दिये जाएंगे।