वकील द्वारा बार-बार ‘सर’ कहने पर भड़क उठी दिल्ली HC की जज रेखा पल्ली, कहा- क्या यह कुर्सी सिर्फ सर के लिए ही है?
बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट की जज रेखा पल्ली एक सुनवाई के दौरान एक वकील के बार-बार उन्हें ‘सर’ कहकर संबोधित करने से नाराज हो गईं। दरअसल, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस रेखा पल्ली एक मामले की सुनवाई कर रही थीं और वकील उन्हें सर के संबोधन से अपनी बात रख रहे थे।
जस्टिस रेखा पल्ली को वकील ने बहस के दौरान सर कहकर संबोधित किया तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उम्मीद करती हूं कि आप समझ रही हैं कि मैं सर नहीं हूं। इस पर वकील ने उनसे माफी मांगी और जवाब दिया कि जिस कुर्सी पर आप बैठी हैं उसकी कारण से मैंने सर कहकर संबोधित किया।
इसपर जस्टिस ने कहा कि यह तो और भी खराब है कि आप इस दौर में भी समझती हैं कि यह कुर्सी सिर्फ सर के लिए ही है। अगर युवा यह अंतर करना बंद नहीं करेंगे तो भविष्य से हमारे लिए क्या उम्मीद बचेगी।
बता दें कि वर्ष 2021 में महिला वकीलों के एक संगठन द्वारा एक जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में देश की अदालतों में ज्यादा महिला न्यायाधिशों को नियुक्त करने की मांग की गई थी।
पीआईएल में कहा गया था कि मणिपुर, मेघालय, पटना, त्रिपुरा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में एक भी महिला जज नहीं है. वहीं, गुवाहाटी, हिमाचल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान और सिक्किम में सिर्फ एक महिला जज है।