गोलियों की तड़तड़ाहट से खौफ में दिल्ली, युवक की हत्या से उड़ी दरियागंज की नींद

दिल्ली में लगातार हिंसा, मारपीट और मर्डर जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला 17 मई की देर रात 11 बजे का है। जब राजधानी का दरियागंज इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। खबर के मुताबिक यहां पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

चश्मदीद द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक “वह (मृतक) दो गाड़ी के बीच में थे, तब किसी ने उन पर किसी ने पीछे से गोली चलाई. हमें लगा पास के मैरिज होम में किसी ने आतिशबाजी चलाई होगी, जब उन्होंने अपने वर्कशॉप में काम करने वाले लड़के को अवाज़ लगाई तब हमें पता चला. उनके भाई उनको अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई”

इस घटना की सूचना पाकर भीड़ मौके पर जुट गई. जिसके बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल रहा। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक मामले में पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की है।