दिल्ली: देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ बदले गए 12 आईएएस अधिकारी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से राजधानी दिल्ली के 12 आईएएस अधिकारियों का तबादले करने का आदेश दिया है।

ट्रांसफर किए गए आईएएस अफसरों में जितेंद्र नारायण, अनिल कुमार सिंह, विवेक पांडेय, गरिमा गुप्ता और उदित प्रकाश राय जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1560657008285880320?s=20&t=wrcIsui6GU6lHwL3IXwALQ

आदेशों के मुताब‍िक ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम-

1. 1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी जितेंद्र नरायन

2. 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी अनिल कुमार सिंह

3. 2003 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी विवेक पांडेय

4. 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी शूरबीर सिंह

5. 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर की सीन‍ियर IAS अध‍िकारी गरिमा गुप्ता

6. 2005 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी आशीष माधराव

7. 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी उदित प्रकाश राय

8. 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी विजेंद्र सिंह

9. 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी कृष्ण कुमार

10. 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS कल्याण सहाय

11. 2012 बैच की एजीएमयूटी कैडर की सीन‍ियर IAS अध‍िकारी सोनल स्वरूप

12. 2013 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी हेमंत कुमार

इस संबंध में सभी अध‍िकार‍ियों को तत्‍काल प्रभाव से नया पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही शुक्रवार को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।