NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली: मनीष सिसोदिया बोलें- कोरोना के मामले बढ़ें तो तुरंत बंद कर देंगे स्कूल

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कई राज्यों में स्कूल दोबारा खोले जा चुके है। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से बंद दिल्ली के स्कूल भी आज से खुल चुके है। दिल्ली सरकार के फैसले के अनुसार पहले 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गयी है।

कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में पिछले एक साल से ज्यादा समय से स्कूल बंद है। और अब स्कूल खुलने के बाद छात्रों में लम्बे समय बाद फिजिकल क्लास अटेंड करने को लेकर उत्साह दिखा। तो इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण मामले बढ़ते है तो तुरंत स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा कि आज से स्कूल खुले हैं लेकिन हमने किसी अभिभावक को बाध्य नहीं किया है कि स्कूल आना ज़रूरी है। बच्चा चाहे तो ऑनलाइन क्लास से ही काम चला सकता है। शिक्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे। कहीं कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे।

तो वहीं मनीष सिसोदिया ने स्कूल खुलने के एक दिन पहले एक वीडियो और कविता की कुछ पंक्तियां ट्वीट कीं जिसमें उन्होंने लिखा कि हम तैयार हैं …. हाँ! तैयार है हम, बाधाओं से आगे बढ़ने को,इतिहास नया गढ़ने को, देश का गौरव बनने को….. हाँ! हम तैयार है।

बता दें कि 27 अगस्त को दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (डीडीएमए) की मीटिंग में 1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने का निर्णय लिया गया था।

दिल्ली में कोरोना के हालात

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 28 नए मामले और एक मौत दर्ज की गई, जबकि सकारात्मकता दर 0.05 प्रतिशत थी।