अपराधियों की दिल्ली, CM केजरीवाल खामोश!

एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली में अपराध और अपराधियों के मनोबल में वृद्धि हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इन बढ़ते अपराधों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे बैठे हैं।

ताजा मामला दिल्ली के सागरपुर इलाके का है, जहां दिनदहाड़े एक महिला की उसके बेटे के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है. और घटना के इतने घंटों बाद भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस वारदात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि गुरुवार को दोपहर में 24 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आरती के रूप में हुई। वहीं आरोपी को लेकर जानकारी सामने आई है कि वह कभी मृतक का पड़ोसी हुआ करता था.

दोपहर 2 बजे एक महिला को छुरा घोंपने की घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोपहर में अपने बच्चों के साथ घर से बाहर निकलने के दौरान आरती को चाकू मार दिया गया था।

तहकीकात में यह बात भी सामने आई है कि सागरपुर में आरोपी और आरती पास में ही रहते थे, लेकिन बाद में वह दूसरी जगह चली गई। अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला के दो बेटे हैं, जिनमें एक की दो साल और दूसरे की पांच साल उम्र है।