नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर दिल्ली पुलिस कार्यवाही को तैयार, इन लोगों पर हुई FIR
पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ भाजपा के पूर्व नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा कथित विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस अब कार्यवाही करने के लिए एक्शन मोड़ में आ गई। पुलिस की आइएफएसओ टीम ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले भी दर्ज किए गए हैं।
Delhi police register case against several persons for spreading hateful messages on social media
Read @ANI Story |https://t.co/bakEffWmEL#hatefulmessages #DelhiPolice #SocialMedia pic.twitter.com/hCq95BTo6L
— ANI Digital (@ani_digital) June 8, 2022
इन पर हुई FIR
पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन पर FIR दर्ज करी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि घृणित संदेश में विशेष समूहों को उकसाने और हानिकारक माहौल बनाने की कोशिश की गई है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुरक्षा भी दी है, पुलिस ने बताया कि विवादास्पद धार्मिक टिप्पणियों के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
Delhi Police has provided security to suspended BJP spokesperson Nupur Sharma and her family after an FIR was registered on a complaint that she was getting death threats for her controversial religious remarks: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 7, 2022
भाजपा से निलंबित हो चुके हैं दोनों नेता
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नेता नवीन जिंदल को पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित भड़काऊ टिप्पणी के बाद एक समुदाय विशेष की आपत्ति के बाद उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
खाड़ी देशों ने जताई थी आपत्ति
पूर्व भाजपा नेता की टिप्पणी के बाद उन पर पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं। उनकी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर खाड़ी देशों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। जिसके बाद भारत ने सफाई देते हुए कहा था कि उसने अल्पसंख्यकों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने राष्ट्रीय टीवी चैनल में पैगंबर मोहमम्द के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की थी। तब से उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला हुआ था। एक वायरल वीडियों में नूपुर को एक न्यूज़ डिबेट के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद पर बहस को लेकर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करते हुए देखा गया था।