NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुरक्षा घेरे के बीच दीप सिद्धू और इक़बाल सिंह को लाल किला ले गई दिल्ली पुलिस

26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किला पर उपद्रव फैलाने और धार्मिक झंडा फहराने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेल जांच करने में जुटी है। दिल्ली पुलिस इस मामले में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और इक़बाल सिंह से पूछताछ कर रही है। आपको बता दे कि 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा में नहीं दोनों का नाम सबसे ख़ास मुज़रिम के तौर पर आया था। अब दिल्ली पुलिस उस दिन के घटनाकर्म को रिक्रिएट करने के लिए लाल क़िला पहुंची हैं। लालकिला उपद्रव में गिरफ्तार पंजाब के होशियारपुर निवासी इकबाल सिंह पुलिस पूछताछ में बताया कि वह गणतंत्र दिवस से काफी पहले सिंघु बॉर्डर आ गया था। वह ट्रैक्टर रैली में शामिल हुआ था। लेकिन पुलिस द्वारा तय मार्ग पर ना जाकर उसकी योजना बाहरी रिंग रोड पर जाने की थी, लेकिन जब उसने भारी संख्या में भीड़ को लालकिले की ओर जाता देखा तो वह उनके साथ हो गया था। लालकिले पर पहुंचकर उसने लोगों को भड़काने की बात भी स्वीकार की है।

इक़बाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उस दिन के हिंसा के बाद वो लुधियाना भाग गया था, लेकिन जब उसको पता चला कि उसका वीडियो वायरल हो गया है और पुलिस उसे कभी भी पकड़ सकती है तो वो अपने रिश्तेदारों के यहाँ आनंद साहिब चला गया था।

दीप सिद्धू से भी पुलिस उन लोगों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है, जो इस हमले के पीछे थे। फिलहाल ये दोनों ही साफ़ तौर पर पुलिस को कुछ बता नहीं रहे हैं, केवल बातों को घुमा रहे हैं।


ये भी पढे: सदन में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, “पहले कांग्रेस दे 70 सालों का हिसाब, फिर हमसे हिसाब मांगे”


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter &WhatsApp