NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Delhi pollution: प्राइमरी स्कूलों पर कल से ताला, ऑड-ईवन पर विचार

दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदूषण के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के बाद अब दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम नियम लागू करने का ऐलान कर दिया है।

राजधानी में ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही एंट्री मिलेगी। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राज्य सरकार के दफ्तरों में आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम हो करेंगे जबकि आधे कर्मचारी ऑफिस आएंगे। उन्होंने निजी दफ्तरों से भी इस नियम को लागू करने का आग्रह किया।

राय ने कहा कि प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए एक 6 सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है जो प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर नजर भी रखेंगे। रेवेन्यू कमिश्नर को बाजार और ऑफिस के अलग-अलग कार्य समय के लिए योजनाएं बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अधिक प्रभावित इलाकों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष कार्य बल गठित किया जाएगा।

किस पर पाबंदी ?

1. डीजल से चलने वाले वाहन और NCR में ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध
आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के ट्रकों को एंट्री मिलेगी

2. CNG और इलेक्ट्रिक ट्रक के प्रवेश कर प्रतिबंध नहीं होगा
केवल बीएस-6 वाहनों को छूट दी गई है

3. दिल्ली में शनिवार से प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे
पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों को खुले में खेल की अनुमति नहीं

4. हरियाणा में PNG आपूर्ति नहीं होने पर उद्योगों के संचालन पर रोक