Delhi Rains: यूं ही उमड़ता-घुमड़ता रहेगा बादल या बारिश भी होगी?

मॉनसून की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हालांकि मंगलवार को तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। लेकिन गर्मी का यह दौर लंबे समय तक नहीं चलेगा, आज से बारिश शुरू हो जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।

अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 27 जून से बादलों का घेरा बढ़ेगा। बादलों की वजह से तापमान लुढ़ककर 38 डिग्री तक पहुंच सकता है।

बादलों की गर्जना की कुछ गतिविधियां होंगी। वहीं 28 जून से बारिश शुरू हो जाएगी। हालांकि बारिश हल्की रहेगी। लेकिन यह कई दिनों तक टुकड़ों में होती रहेगी।

वहीं, दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 127 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।