Delhi Special: क्या इस दिल्ली मॅाडल को पंजाब ले जाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आए दिन इस बात पर जोर देते रहते हैं कि उन्हे मौका मिलेगा तो वो दिल्ली मॅाडल को हर प्रदेश में लागू करेंगे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अरविंद केजरीवाल के अनुसार यदि किसी राज्य को विकसित होना है तो उसे दिल्ली मॅाडल को अपनाने की जरूरत है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब में एक प्रोग्राम में कहा कि “दिल्ली की तरह पंजाब में भी अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। यहां स्कूल व बिजली की व्यवस्था ठीक की जाएगी।”

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और सीएम भगवंत मान ने गलवान घाटी के शहीदों और किसान आंदोलन में शहादत देने वालों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप शीर्ष नेताओं ने मंच से पंजाब के बेहतर विकास की बात कही। दिल्ली के सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में दिल्ली मॉडल से विकास की बात कही।

“कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है” इस कहावत से आप मुखातिब ही होंगे और यदि नहीं हैं तो आपको बता दें कि इसका सीधा मतलब है, “किसी काम को सिर्फ बोलने और उसे करके दिखाने में फर्क होता है ” उदाहरण के रूप में यदि कोई इंसान सिर्फ बड़ी – बड़ी बातें करे और उन बातों पर काम रत्ती भर ना करे तो उस समय इस कहावत का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर यहां इस कहावत का जिक्र क्यों किया जा रहा है। तो आपको बता दें कि ये कहावत कहीं ना कहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर फिट बैठती है। सीएम केजरीवाल जिस दिल्ली मॅाडल की बात कर रहे हैं उस दिल्ली मॉडल की हक़ीक़त आपको तब पता चलेगी जब आप ग्राउंड पर आकर उसे जानने की कोशिश करेंगे।

हक़ीक़त दिल्ली मॅाडल की
दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक का हाल दिल्लीवासियों से छुपा हुआ तो नहीं है, बस दिक्कत यही है कि अपने अधिकारों का सही ज्ञान ना होने और फ्री का बिजली-पानी छिन जाने की वजह से शायद नजरअंदाज कर देना बेहतर विकल्प लगता है।

वैसे तो हम सभी छोटी-मोटी बिमारी के लिए मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं, लेकिन जब हालत खराब हो जाती है, तब डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराकर दवाई खाना ही एकमात्र उपाय दिखता है। लेकिन दिल्ली की बात करें तो यहां पर लोग सीएम केजरीवाल की मोहल्ला क्लीनिक जाने से अच्छा झोलाछाप डॉक्टर के पास जाना पसंद करते हैं।


ये भी पढ़े- Delhi Special: जल संकट पर CM केजरीवाल का हर झूठ हो रहा बेनकाब



नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट
ये भी पढ़े- Delhi Mohalla Clinic News: मोहल्ला क्लीनिक में दी गई गलत दवा से तीन बच्चों की मौत मामले में दिल्ली सरकार ने 3 डॉक्टरों को किया टर्मिनेट


दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक की हालत बताती है कि अगर कोई बीमार इंसान यहां गया तो ठीक होने की जगह उसे अस्पताल जाना पड़ सकता है। चलिए आज की खबर में दिल्लीवासियों द्वारा शेयर की गई ट्वीटस शेयर करते हैं। सबसे पहले देखिए ताजा-ताजा वो ट्वीट जिसमें मोहल्ला क्लीनिक के अंदर सीमेट की बोरियों का इलाज हो रहा है। और डॉक्टर बेलदार हैं।