NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की अंडर ग्रैजुएट कोर्स में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अंडर-ग्रैजुएट कोर्स में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

विश्वविद्यालय ने सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की है जिसे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया का पालन करने को कहा है।

डीयू ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और कहा कि उम्मीदवारों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी और अंडर-ग्रेजुएट एडमिशन शेड्यूल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।

वहीं जिन उम्मीदवारों का नाम DU की पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आएगा, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

विश्वविद्यालय की ओर से यूजी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी।