दिल्लीवासियों अगले 24 घंटे के लिए हो जाइए तैयार, गहराने वाला है बिजली संकट

दिल्ली: पूरे देश में गर्मी चर्म पर है। आलम ये है कि हर दिन तापमान पेट्रोल-डीजल के रेट की तरह आसमान छू रहा है। और ऐसे में मान लीजिए की अगर आप घर में बैठे हैं और 1 मिनट के लिए भी पंखा बंद हो जाता है, तो आप कैसा महसूस करेंगे ये शायद हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन अब इस परेशानी का सामना दिल्लीवासियों को अगले 24 घंटे के लिए करना पड़ सकता है। वो भी सिर्फ घर बैठे नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो, और दिल्ली के अस्पतालों में भी। आईए जानते हैं पूरी खबर…

दरअसल दिल्ली सरकार ने केंद्र को समीक्षा बैठक और दिल्ली में पर्याप्त कोयले की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा है। जिसमें दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दादरी-राष्ट्रीय राजधानी पावर स्टेशन और फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट से बिजली बाधित हो रही है, जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को बिजली की इस समस्या से अगले कम से कम 24 घंटो के लिए जूझना पड़ सकता है। यानी की दिल्ली के बड़े बड़े अस्पताल, मेट्रो और जरूरी संस्थानों को अगले 24 घंटे के लिए इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।

ये कोई नई बात नहीं है जब दिल्लीवासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा हो, अभी भी दिल्ली में ऐसे बहुत से इलाके हैं जहां रोज लगभग 3 घंटे बिजली बाध्य रहती है।

अब तो लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से हाथ जोड़कर विनती करने लगे हैं कि हमें फ्री का कुछ नहीं चाहिए मगर हमें मूलभूत सुविधाओं से वांछित मत रखिए।