NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली वासियों को मिली भीषण गर्मी से राहत, कई जगहों में हुई बारिश

लंबे इंतज़ार के बाद दिल्ली में मॉनसून का आगमन हो चुका है। कई इलाकों में आज झमाझम बारिश देखने को मिली हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लुट्येन्स गार्डन और सरिता विहार में जोरदार बारिश हुई है।

दिल्ली वालों को मॉनसून का काफी लंबे समय से इंतजार था।

बीते हुए हफ्ते में दिल्ली उमस भरी गर्मी से काफी परेशान रही है। दो दिनों से तेज़ हवाएं चलने के बाद आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश हुई है। एक तरफ जहां बारिश से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा है। ITO पर बारिश के कारण लंबा जाम देखने को मिला और कई जगहों पर वाटर लॉगिंग भी हुई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून का आगमन 16 जून को ही हो जाना चाहिए था। पिछले 19 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि मोनसून ने इतनी विलंबता से आगमन हुआ है।

आमतौर पर देखा गया है कि मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुच जाता है और साथ ही 8 जुलाई तक पूरे देश मे छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और पूरे देश में 29 जून तक छा गया था।

इस साल मौसम विभाग को अनुमान लगाने में काफी तकलीफें हुई हैं। मौसम विभाग के कई अनुमान गलत होने के बाद आज आखिरकार मॉनसून का आगमन हुआ है।