दिल्ली के उप राज्यपाल ने लगाया कोरोना वैक्सीन
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना का वैक्सीन तीरथ राम शाह अस्पताल में लगाया। गौरतलब है कि ये उनके वैक्सीन का पहला दिन था, इसके बाद तय समय में वो दूसरा डोज भी ले लेंगे।
टीकाकरण कार्यक्रम के दूसरे डोज में अब तक लाखों को कोरोना वैक्सीन लगा चुकें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है।
बता दे कि टीकाकरण के इस दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों को और 45 वर्ष से ऊपर के उन नागरिकों को जिन्हें कोई बिमारी है, वैक्सीन लगवाया जा रहा है।