NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
DCGI ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को दी मंजूरी, बूस्टर डोज में होगा इस्तेमाल

DCGI की विशेषज्ञ समिति (SEC) ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता दे दी है। बता दें, एक्सपर्ट्स कमिटी ने इस संबंध में बीते मंगलवार को अहम बैठक की थी। अब नेजल वैक्सीन को कोरोना के बूस्टर डोज के तौर पर आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अनुमति मिल गई है।

बुधवार को DCGI की एक्सपर्ट कमिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता दे दी है। इस संबंध में एक अहम मीटिंग भी हुई थी। इसमें भारत बायोटेक कंपनी की नेजल वैक्सीन जो नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन है, को बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी देने पर विचार किया गया।

दरअसल, कंपनी ने इसके यूज़ के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। इस संबंध में भारत बायोटेक का कहना है कि दो डोज लगवा चुके लोगों को अगर बूस्टर डोज दिया जाता है तो उसकी नेजल वैक्सीन अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।