DGP ने दिया निर्देश, अब बिहार में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे फोन का इस्तेमाल

बिहार पुलिस के महानिदेशक ने अपने पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर के निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान वे मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेंगे। DGP ने कहा है कि इस निर्देश का उलंघन अनुशासनहीनता माना जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। DGP के अनुसार ड्यूटी पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल से पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है और उसकी वजह से उनकी कार्यक्षमता तथा दक्षता में कमी आती है। 

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल उपयोग, मोबाइल से सोशल मीडिया का उपयोग या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने मनोरंजन के लिए नहीं करें। ऐसा करने से पब्लिक के बीच पुलिस की छवि धूमिल होती है और मीडिया द्वारा ऐसी खबरों को प्रकाशित करने पर राज्य पुलिस की छवि भी नकारात्मक होती है।

पुलिस मुख्यालय के सभी प्रभाग के प्रभारी के साथ रेंज आईजी-डीआईजी, एसएसपी, एसपी और कमांडेंट को इसकी कॉपी भेज दी गई है। वहीं आदेश के उल्लंघन की सूरत में इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करने को भी कहा गया है।