धनुष कर रहे हैं इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू, फर्स्ट लुक आया सामने

साउथ के सुपरस्टार धनुष बॅालीवुड और साउथ में धूम मचाने के बाद अब जल्द ही हॅालीवुड में धूम मचाने को तैयार हैं। जी हां स्टार धनुष आपको फिल्म “द ग्रे मैन” में बहुत जल्द दिखने वाले हैं। धनुष की यह पहली हॅालीवुड फिल्म होगी यानी की धनुष फिल्म “द ग्रे मैन” से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रह हैं। उनके फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

धनुष के फैंस को नेटफ्लिक्स ने दिया तोहफा
नेटफ्लिक्स ने धनुष के प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म “द ग्रे मैन” का पहला लुक साझा किया है। जिसे एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित गया है। फिल्म में रेयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रेगे-जीन पेज, जेसिका हेनविक, बिली बॉब थॉर्नटन और वैगनर मौरा भी हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से शेयर की गई फोटो में घनुष एक कार के ऊपर दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘द ग्रे मैन में धनुष का पहला लुक।’ धनुष के फर्स्ट लुक पर अब फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।

https://www.instagram.com/p/Cc0SNBAMZQ8/?utm_source=ig_web_copy_link

नेटफ्लिक्स इंडिया के द्वारा फिल्म “द ग्रे मैन” से एक्टर धनुष का पहला लुक साझा करने के बाद अब धनुष के फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है। इंस्टाग्राम पर फैंस धनुष की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मार्क ग्रेनी के उपन्यास पर है आधारित
बता दें कि यह फिल्म मार्क ग्रेनी के 2009 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक फ्रीलांस हत्यारे और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री (रेयान) के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले साल दिसंबर में धनुष ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक रूसो भाइयों की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें द ग्रे मैन में काम करने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला है।