यूपी के रण में धर्मेंद्र प्रधान बने चुनाव प्रभारी, भाजपा ने जारी की सह प्रभारियों की लिस्‍ट

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। इनकी सूची बुधवार को जारी की गई।

शिक्षा मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों का भार दिया गया है, जबकि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब को देखेंगे। प्रधान की सूची में- अनुराग सिंह ठाकुर, अर्जुन मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर शामिल हैं।

2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने सिर्फ सात सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी सपा को 47 सीटें मिलीं। भाजपा ने 312 सीटों के साथ जनादेश जीता और बसपा को 19 सीटें मिलीं।

इसी तरह, पंजाब में 117 सीटों के लिए हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी और विनोद चावड़ा को शेखावत के अंडर नियुक्त किया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का भर दिया गया और लाकेट चटर्जी, सरदार आरपी सिंह, उन्हें 70 विधानसभा सीटों में कार्य करने में मदद करेंगे।गोवा विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल चुनाव होने हैं।अभी पांच में से चार राज्यों में भाजपा की ही सरकार है और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।