NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है, तो दूसरी तरफ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके लिए कांग्रेस को ही जिम्मेवार ठहरा दिया है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि कांग्रेस 2014 के पहले तेल बॉन्ड को लेकर हमारे ऊपर लाखों-करोड़ रुपये बकाया छोड़ कर गई जिसके कारण उसकी मूल और ब्याज राशि हमें अब चुकानी पड़ रही है, ये भी तेल के दाम बढ़ने का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल हुआ है, हमें अपनी आवश्यकता का 80% तेल बाहर से लाना पड़ता है।

इन शहरों में 100 रुपये के पार है पेट्रोल-
>> राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
>> मध्य प्रदेश के अनूप शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव 108.30 रुपये प्रति लीटर और 99.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
>> महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल और डीजल का भाव 104.73 रुपये प्रति लीटर और 95.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
>> भोपाल में पेट्रोल का भाव 105.72 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
>> बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 100.76 रुपये और डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
>> हैदराबाद में पेट्रोल का भाव 101.33 रुपये और डीजल 96.17 रुपये प्रति लीटर है।
>> जयपुर में पेट्रोल का भाव 104.17 रुपये और डीजल 97.27 रुपये प्रति लीटर है।

इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

हर दिन बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।