अंतिम” की रिलीज से पहले धर्मेंद्र ने सलमान के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा नोट, खींच रहा सबका ध्यान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ कल यानी 26 नवंबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सलमान को जी भरकर दुआएं दी हैं व खूब प्यार दिया है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने फेवरिट सलमान के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट लिखा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है।

धर्मेंद्र ने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए खूब प्यार बरसाया है। पोस्ट को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि, ‘इजहार-ए-चाहत रोके नहीं बनता। सलमान, तेरे प्यार को जी-जान से प्यार। जीते रहो।’

आपको बता दें, कि सलमान भी धर्मेंद्र को बहुत प्यार करते हैं और फिटनस के लिए उन्हें ही अपना इंस्पिरेशन मानते हैं। हाल ही में सलमान खान ने रणवीर सिंह के रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ में बताया था कि फिटनस के लिए धर्मेंद्र ने उन्हें इंस्पायर किया था।

शो पर जब रणवीर ने सलमान से पूछा कि फिटनेस के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया, तो इसपर सलमान ने कहा, ‘मैं हमेशा धरम जी को फॉलो करता रहा हूं। उनके चेहरे पर भोलापन है। वह अच्छी फिजीक के साथ बेहद खूबसूरत दिखने वाले आदमी हैं।’

बात करें सलमान खान की फ़िल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की तो यह कल रिलीज होगी। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के जरिए टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं।